।। सुप्रभातम् ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि फल* ।।
आज दिनांक 12 फरवरी 2019 मंगलवार संवत् 2075 मास माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथी अपराह्न 03:55 बजे तक रहेगी पश्चात अष्टमी तिथी लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः 07:04 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:20 बजे होगा । भरणी नक्षत्र रात्रि 10:11 बजे तक रहेगा पश्चात कृतिका नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मध्य रात्रि पश्चात अगले दिन सूर्योदय पूर्व प्रातः 04:19 बजे तक मेष राशि में भ्रमण करते हुए वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहु काल दोपहर 03:29 से 04:52 बजे तक रहेगा। दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेगा यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो...
-: *विशेष* :-
आज नर्मदा जयंती , सूर्य रथ सप्तमी , अचला व आरोग्य सप्तमी , देवनारायण जयंती , मर्यादा महोत्सव जैन , मन्वादि , गंगा में अरुणोदय स्नान , आज उपवास कर सूर्य का पूजन करें । उन्हें सोने के रथ में स्थापित कर प्रत्येक शुक्ल सप्तमी को पूजन कर अंत में ब्राह्मण को दान दे तो समस्त मनोकामनाएं पुरी होती हैं । जय हो...
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम.जी.रोड, धार,एम.पी.
मो.नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
मेष :~ आपको सभी कार्यों में सफलता मिलने से आप मन में हर्ष और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। आर्थिक क्षेत्र में आपका दिन लाभदायक साबित होगा। मित्रों और सगे- सम्बंधियों के साथ मिलने से घरेलू वातावरण आनंद और उल्लास से भरा रहेगा।
वृषभ :~ आज आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा। स्वास्थ्य भी नरम- गरम रहेगा। विशेष रूप से आँख में तकलीफ होगी। स्नेहीजनों और परिवारजनों के साथ मनमुटाव के अवसर खड़े होने से मन में ग्लानि अनुभव होगा। आपके द्वारा अपनाए गए कार्य अधूरे रहेंगे।
मिथुन :~ परिवार में पुत्रों और पत्नी की तरफ से लाभदायक समाचार मिलेंगे। मित्रों के साथ मिलन- मुलाकात आपको आनंदित करेंगे। व्यापारी वर्ग की आय में वृद्धि होगी। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी।
कर्क :~ नौकरी या व्यवसाय करनेवालों के लिए आज का दिन खूब लाभदायक हैं। नौकरीपेशा करनेवालों पर उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहने से पदोन्नति होने कीसंभावना रहेगी। उच्च पदाधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण मामलों के साथ भी खुले मन से चर्चा करेंगे।
सिंह :~ आज का दिन मध्यम फलदायक होगा। आप धार्मिक और माँगलिक कार्यों में उपस्थित रहेंगे। आपका व्यवहार न्याय प्रिय रहेगा। धार्मिक प्रवास का आयोजन होगा। स्वास्थ्य साधारण नरम-गरम रहेगा। पेट दर्द से परेशान रहेंगे। विदेश में रहनेवाले स्वजनों का समाचार मिलेगा।
कन्या :~ बाह्य खाद्य पदार्थ खाने से स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी। गुस्से की मात्रा अधिक रहेगी। अतः बोलने पर संयम रखें। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव का अवसर आएगा। पानी से बचें महत्त्वपूर्ण निर्णय या जोखिम से बचने के लिए विल, विरासत से सम्बंधित समस्याएँ पैदा होंगी।
तुला :~ आपका आज का दिन सफलता और आमोद- प्रमोद से भरा होगा, जिससे पूरे दिन मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। सार्वजनिक जीवन सम्बंधी कार्यों में सफलता और सिद्धि प्राप्त करेंगे। मौज-मस्ती के पीछे खर्च होगा।
वृश्चिक :~ परिवारजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएँगे। शारीरिक स्वस्थता तथा मानसिक प्रफुल्लितता का अनुभव होगा। नौकरी करनेवालो को साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। धनलाभ होगा। अधूरे कार्य आज पूरे होंगे।
धनु :~ आज आपको पेट सम्बंधी समस्याएँ होंगी। संतानों का स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई के सम्बंध में चिंता से मन व्यग्र रहेगा कार्य में सफलता न मिलने से उत्पन्न क्रोध की भावना पर काबू रखें। साहित्य और लेखन के क्षेत्र में रुचि रहेगी।
मकर :~ आज का दिन प्रतिकुलताओं से भरा रहेगा, जिससे मन में खिन्नता अनुभव होगा। शरीर में स्फूर्ति और ताजगी का अभाव रहेगा। सार्वजनिक जीवन में मानहानि होने की संभावना रहेगी। छाती में दर्द रहने की संभावना है।
कुंभ :~ आज आप तन-मन से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल दूर होने से उत्साह बढ़ेगा। भाई-बंधुओं से साथ मिलकर नए आयोजन को हाथ में लेंगे। उनके साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। लघु प्रयास होंगे।
मीन :~ क्रोध के कारण किसी के साथ तकरार या मनमुटाव होने की संभावना है। शारीरिक कष्ट का अनुभव होगा। विशेष रूप से आँख का ध्यान रखें। पारिवारिक सदस्य और प्रेमीजनों द्वारा घर में विरोध का वातावरण बनेगा। गलत खर्च होगा । ( डाँ.अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय हो...........।।
Post A Comment:
0 comments: