* राजपुर आदिवासी दिवस के अवसर पर निकाली जाऐगी रैली*~~
राजपुर/संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजपुर नगर आदिवासी संघठनों द्वारा रैली का आयोजन किया जाऐगा।
आयोजन समिति के सदस्य सचिन पटेल एवं मुन्ना मोरे ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ कि आमसभा में 23 दिसम्बर 1994 को पारित प्रस्ताव के अनुसार 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया। और 9 अगस्त 1995 को पहला आदिवासी दिवस विश्व भर में मनाया गया।
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी देश व प्रदेश समेत पुरे बड़वानी में यह दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजपुर में नगर पंचायत के मांगलिक भवन मेंं एकत्रित होकर रैली के रूप में श्री राम चौराहा, बस स्टैण्ड, बड़वानी रोड़ होते हुए, कृषि उपज मंडी में समाप्त होगी।
कार्यक्रम के पश्चात बड़वानी में होने वाले स्तरीय समारोह में शामिल होगें।
इस दौरान संतोष भालके, कांतिलाल बमनका, रामेश मुकेश, राधेश्याम बघेल, जयपाल जमरे,संदीप नरगावें, हिरालाल मुजाल्दे,अखिलेश बघेल, सुखलाल गोरे, बंटी जमरे, विजय जमरे, विजय गोरे, मुकेश चौहान, रवि चौहान, कमल अलावे, आनंद पटेल,अक्कु पटेल, विनोद, विजय बमनका, दिनेश चौहान, जितेंद्र जमरे भारतीय, दशरथ कन्नोजे, राजू पटेल, पंकज गोरे, विशाल निंगवाल, सुनील सोंलकि, दारा मुजाल्दे समेत आदिवासी संघठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: