दसाई~श्री शंकरलाल जी केवलजी पाटीदार का 90 वर्ष की आयु मैं निधन~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702
दसाई~~बुधवार को रमेश चंद जी केवलजी पाटीदार व दिनेश जी केवलजी पाटीदार के पूज्य पिताजी व ,अभिभाषक संघ सरदारपुर प्रवक्ता व
कांग्रेस पार्टी के सरदारपुर विधानसभा के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश पाटीदार और गिरवर पाटीदार केवलजी के पूज्य दादाजी स्वर्गीय श्री शंकरलाल जी केवलजी पाटीदार निवासी दसाई का 90 वर्ष की आयु मैं वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा व शोक सभा में नगर के व दसाई के आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पाटीदार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पाटीदार सरदारपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि श्री बृजेश ग्रेवाल किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश पंवार सरदार पटेल युवा संगठन बड़वानी मनावर के जिला अध्यक्ष रविंद्र पाटीदार सरदार पटेल युवा संगठन धार के जिला अध्यक्ष सोहन पाटीदार तहसील अध्यक्ष विक्रम पाटीदार सरदारपुर ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत डांगी वरिष्ठ समाजसेवी बजेसिंह जी बड़गोता चंद्रसिंह जी पटेल मारोल पत्रकार रामकरण पटेल आचार्य श्री गोपालकृष्ण पुराणिक विष्णु पाटिल अमझेरा ब्लॉक कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश मोलवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राहुल शर्मा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सरदारपुर ब्लॉक अध्यक्ष नारायण पाटीदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शोक सभा का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवेंद्र जी पाटीदार ने किया ।
Home
धार
दसाई~श्री शंकरलाल जी केवलजी पाटीदार का 90 वर्ष की आयु मैं निधन~~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: