*झाबुआ~मेगजी अमलियार ने भाजपा से दिया गया त्यागपत्र वापस लिया*~~
झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो~~
झाबुआ - झाबुआ जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के सक्रिय पदाधिकारी मेगजी भाई अमलियार ने विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पार्टी की सदस्यता से दिया गया अपना त्याग पत्र वापस ले लिया है। जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा
ने जानकारी देते हुये बताया कि मंगलवार को मेगजी अमलियार ने उन्हे सौपा गया त्याग पत्र बिना शर्त वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी की रिति निति के अनुसार काम करने का वचन दौहराया है। मेगजी भाई ने कहा कि वे बरसो से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे है ओर भ्रम वश उनका द्वारा दिया गया त्याग पत्र वे वापस ले रहे है। श्री अमलियार के इस निर्णय पर भाजपा पदाधिकारियो ने उन्हे साधुवाद देते हुये झाबुआ विधानसभा में उपचुनाव में सक्रिय रूप से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का सकंल्प लिये जाने पर उनका साधुवाद ज्ञापित किया हेै।
Home
झाबुआ
*झाबुआ~मेगजी अमलियार ने भाजपा से दिया गया त्यागपत्र वापस लिया*~~
झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: