खंडवा~सिंगाजी मेले के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों का तलवडिया स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज~~
रविवार को भी चलेगी बीड खंडवा शटल~~
रवि सलुजा खंडवा~
निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज का मेला आज से शुरू हो चुका है विश्व प्रसिद्ध मेले में दूरदराज से लोग दर्शन को आते हैं , वह कई मन्नत पूरी होने पर अपनी मन्नतें भी पूरी करते हैं कई वर्षों से चले आ रहे इस मेले में रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में इस बार भी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज तलवाडिया में रहेगा । मुख्य दिवस 13 अक्टूबर शरद पूर्णिमा रविवार को है इस दिन भी बीड खंडवा शटल जिसका अवकाश रहता है रेलवे द्वारा रविवार मुख्य दिवस शरद पूर्णिमा पर भी चलाई जाएगी सिंगाजी महाराज का मेला 17 अक्टूबर तक चलेगा ।
सिंगाजी मेले के दौरान चलने वाली ट्रेनें इस प्रकार है
कामायनी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, छपरा सूरत एक्सप्रेस, भागलपुर सूरत एक्सप्रेस ,नागपुर भुसावल एक्सप्रेस, अप साइड व डाउन साइड दोनों की ओर चलने वाली ट्रेनों के स्टापेज है। वही बीड व तलवडिया रेलवे स्टेशन पर सुविधा हिसाब से शौचालय, पेयजल , प्रतीक्षालय ,साफ-सफाई ,और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
Home
खंडवा
खंडवा~सिंगाजी मेले के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों का तलवडिया स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज~~
रविवार को भी चलेगी बीड खंडवा शटल~~
रवि सलुजा खंडवा~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: