बड़वानी~लायंस क्लब ने वितरित की कपड़े की थैली~~
बड़वानी /लायंस क्लब सिटी बड़वानी ने स्वच्छ भारत अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत की अवधारणा को साकार करने के लिये रविवार को लगे हाट-बाजार में पहुंचकर दुकानदारो एवं खरीददारो को निःशुल्क कपड़े की थैलिया वितरित कर प्रोत्साहित किया कि वे भी प्लास्टिक को हटाने में अपना योगदान दे ।
इस अभियान के तहत लायंस क्लब की अध्यक्ष डाॅ. कविता भदौरिया एवं सदस्य राम साखी, जितेन्द्र जैन, सचिन शर्मा, संजय शर्मा, राजेश गुप्ता ने 100 से अधिक कपड़े की थैलियो का वितरण किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: