बड़वानी~बच्चे की जान बचाने के लिए युवा ने किया रक्तदान~~
बड़वानी / बड़वानी नगर के एक युवा ने समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत किया है। इस युवा ने रक्त की कमी से जूझ रहे बच्चे की जान बचाने के लिए अपना रक्तदान कर सभी को संदेश दिया है कि रक्तदान इसलिए महादान कहलाता है क्योंकि इससे किसी की जान बचती है।
नगर में रक्तदान के प्रति समर्पित कुशवाह युवा रक्तदान समिति बड़वानी के सदस्यों ने पुनः मानव सेवा की मिसाल पेश की है। जैसे ही इस समिति के श्री नवीन कुशवाहा को पता चला कि जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी से एक बच्चे को ओ पॉजिटिव रक्त चढ़ाने में परेशानी आ रही है वैसे ही उन्होंने अपने समिति के सदस्य श्री नीरज मंडल को जिला चिकित्सालय पहुंचवाकर उनका रक्तदान करवाया। जिससे इस बच्चे को समय पर रक्त चढ़ा कर उसकी जान बचाई जा सकी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: