*अलीराजपुर~छकतला स्वास्थ्य विभाग पी एल ए 08 वी सामुदायिक बैठक का आयोजन*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~
दिनांक 31/01/2020 ग्राम छकतला स्वास्थ्य विभाग से पी.एल. ऐ.08 वी सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एवं बाल विवाह होने पर क्या-क्या समस्या किशोरी बालिकाओ होती उसके बारे में चर्चा की गई इस बैठक में बैठक नंबर 1 से लेकर 7 तक का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे गांव के आशा कार्यकर्ताओ द्वारा रोल प्ले करके ग्राम के सभी सहभागियो को बताया गया इस बैठक में उपस्थित श्री मुकेश पटेल विधायक जी वकीलसिह ठकराल जि. अध्यक्ष ,श्रीमती गीता सुरेश सरपंच, ब्लॉक से आए हुए हमारे बीएमओ नरेंद्र भयडिया सर मधुकर शर्मा डीसी .,कुशल तोमर बीसी. हमारे व्यवस्था गण श्री हमीद साहेब एवं गणेश चौहान महेश भाई .क.मा.वि.छकतला के प्राचार्य महोदय श्री छितुसिह बामनिया एवं हाई स्कूल के श्री रमेश मौर्य शिक्षक एवं नरेश सस्तिया शिक्षक, डॉ कालिया सस्तिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहज करता श्रीमती गंगा मौर्य. श्रीमती काली हमीद आशा कार्यकर्ता. श्रीमती जोशी गणेश आशा कार्यकर्ता. श्रीमती रीता महेश सेहत सखी सभी गांव वासियो का बहुत अच्छा सहयोग रहा
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर~छकतला स्वास्थ्य विभाग पी एल ए 08 वी सामुदायिक बैठक का आयोजन*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: