*धार/मनावर में स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु नगर पालिका परिषद मनावर को देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय बनाने के लिये नःपाः अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया*~~
*नगर के 15 वार्डो में स्वच्छता रथ घुमेगा सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा*~~
निलेश जैन मनावर ~~
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका परिषद मनावर को देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय बनाने आज शुक्रवार को नःपाः अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार एवं उपाध्यक्ष अनिता सुरेश पाटीदार ने मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया। स्वच्छता की सवारी रथ को हरी झंडी दिखाकर तथा बेड बाजे के साथ रवाना किया गया। कार्यक्रम में नगर निकाय के पार्षदगण नुराबाई अनारे, विकास शर्मा, मीना वर्मा, सुमन गेहलोत, कोमल बर्मन, सलीम खान, सोनाली श्रीवास्तव, उप्पल चौबे, कांतिलाल सोलंकी, सोनल मित्तल, अरशद कुरेशी, सुनिल गुप्ता, राजु पांचाल तथा निकाय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। सी.एम.ओ. कैलाशचंद कर्मा ने कहा कि 24 जनवरी 2020 को यह रथ नगर के 15 वार्डो में तथा बस स्टेण्ड, मालवी चौपाटी, धार रोड़, सिंघाना रोड़, गांधी नगर एवं जुनी मनावर में जाकर स्वच्छता का संदेश आडियो-वीडियो एवं वाहन पर लगी विशाल एलईडी के माध्यम से फिल्म, संदेश दिखाकर देगा। जिससे नगरीय क्षेत्र के रहवासी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सर्वश्रेष्ठ घोषित कराने में अपना योगदान और प्रभावी तरीके से दे सकें ।
Home
धार
*धार/मनावर में स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु नगर पालिका परिषद मनावर को देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय बनाने के लिये नःपाः अध्यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया*~~
*नगर के 15 वार्डो में स्वच्छता रथ घुमेगा सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: