*मनावर ~महात्मा गांधीजी की 150वीं वर्षगांठ को निकाली जा २ही रथ यात्रा को विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*~~
निलेश जैन मनावर ~~
विधायक डॉ हीरालाल अलावा, प्रतिनीधी देवेन्द्रसिंह मंडलोई तथा एसडीएम सत्यनारायण दरों ने रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महात्मा पिता गांधीजी की 150वीं वर्षगांठ को लेकर प्रदेश भर में संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में गांधी जी के विचार और जीवन परिचय को लेकर रथ यात्रा तथा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया हर गांवों में जा रहा है। साथ ही गांधी जी के विचारों को नाटक के माध्यम से जनता के बीच में रखा जा रहा है। रथ यात्रा में भोपाल से आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी इस यात्रा को शासन द्वारा तीन ब्लाकों के विद्यालयों में पहुंचाया गया ।इस अवसर पर सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा, जनपद सीईओं एमएल काग सहीत कई नेता एवं अधिकारी मोजूद थे।
Home
धार
मनावर ~महात्मा गांधीजी की 150वीं वर्षगांठ को निकाली जा २ही रथ यात्रा को विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: