*अलीराजपुर~मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन के मामले में 16 लोगो के खिलाफ अलीराजपुर थाने पर मुकदमा दर्ज।*~~
*पुर्व विधायक सहित जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष पर हुई एफ आय आर*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~
अलीराजपुर सीएम कमलनाथ का पुतला दहन के मामले में 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज। एम पी पी एस सी परीक्षा में भील जनजाति के खिलाफ पूछे गए प्रश्नों को लेकर कल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बिना अनुमति के प्रदर्शन किया गया, व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाकर नारेबाजी की गई थी। जिसके चलते अलीराजपुर के पुर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता नागर सिंग चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष वकील सिंग ठकराला, मण्डल अध्यक्ष रिंकेश तंवर, गिरिराज मोदी, दिलीप चौहान सहित अन्य 11 लोगों सहित कुल 16 के खिलाफ कोतवाली थाने पर धारा 144 का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188,147 के तहद मामला दर्ज किया है।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर~मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन के मामले में 16 लोगो के खिलाफ अलीराजपुर थाने पर मुकदमा दर्ज।*~~
*पुर्व विधायक सहित जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष पर हुई एफ आय आर*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: