खंडवा /बीड़~3 दिन शेष गणतंत्र दिवस के होने वाले कार्यक्रम ग्राउंड में फैली गंदगी~~
गंदगी के बीच मनेगा त्यौहार उपस्थित रहेंगे जनप्रतिनिधि.~~
रवि सलुजा खंडवा /बीड़~
साल का प्रथम त्यौहार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर बीड की समस्त शासकीय व अशासकीय शाला में पढ़ने वाले बालक बालिका द्वारा नूतन हाई स्कूल के ग्राउंड पर कार्यक्रम की शुरुआत की जाती है जिसमें सभी बच्चों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहते हैं वह ग्राम के ग्रामीण भी होने वाले कार्यक्रमों को देखने पहुंचते हैं समाचार पत्रों से अवगत कराने के बाद भी स्कूल ग्राउंड के परिसर में फैली गंदगी से ग्रामपंचायत बीड के सरपंच सचिव नहीं जाग रहे हैं ऐसा लगता है कि इन्हीं अवस्थाओं के बीच गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत होगी और इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंच पर जनप्रतिनिधि बीड सरपंच सचिव कांग्रेस वह भाजपा पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहते हैं जिस अवस्थाओं को देखकर ग्रामीणों का कहना है कि गणतंत्र दिवस साल के आने वाला पहला पर्व होता है जिस पर इस तरह की गंदगी स्कूल ग्राउंड के परिसर पर मौजूद है उधर इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव गफ्फार खान से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि कई बार समीप के रहवासियों को कहा जा चुका है कि अपने घरों से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप डाल लिया जाए जिससे सुचारू रूप से पानी निकल सके वही नुतन स्कुल के परिसर में रहवासीयों द्रारा गिट्टी और रेत सहित कचरे के ढेर लगा दिए गए है यह रहवासीयो द्रारा कचरा फैलाया गया है निवास कर रहे रहवासियो ने भी स्वछता की और ध्यान देना चाहिए हम पर्व को देखते हुई सफाई करा देगे ..
Home
खंडवा
खंडवा /बीड़~3 दिन शेष गणतंत्र दिवस के होने वाले कार्यक्रम ग्राउंड में फैली गंदगी~~
गंदगी के बीच मनेगा त्यौहार उपस्थित रहेंगे जनप्रतिनिधि.~~
रवि सलुजा खंडवा /बीड़~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: