खिलेडी~ बंद घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में लगी आग ~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेड़ी~~ गांव के पंचायत मोहल्ले में रविवार सुबह मजदूरी करने गए ग्रामीण मजदूर के बंद घर में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई।
जिससे टीवी, प्लास्टिक ड्रम, घरेलू बर्तन व ड्रम में रखे अनाज व नगद जलकर राख हो गए। घर के दंपति मजदूरी करने गए थे खिलेडी के आनंदीलाल के घर में से धुआं उठता देख आसपास के पड़ोसियों ने। घर मेंसे धुंआ उठता देख आनंदीलाल के घर का ताला तोड़कर आग पर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया ग्रामीण आग बुझाते तब तक घर में रखा सामान जल चुका था आग लगने की सूचना मजदूरी करने गए घर मालिक आनंदीलाल को ग्रामीणों ने दी व मजदूर के घर आग लगने की घटना की जानकारी व आग लगने से हुई नुकसान की सुचना भी ग्रामीणों ने पटवारी को भी सूचना दी गई ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: