*धार/मनावर~श्री करनसिंह रावत होगे मनावर के नये पूलिस एसडीओपी*~~
*धार जिला नया नही है पूर्व में भी दे चुके है टीआई के पद पर अपनी सेवाएँ*~~
निलेश जैन मनावर ~~
मःप्र: में पूलिस विभाग द्वारा बड़े अधिकारीयों के थोक बंद तबादले किये गये है। इस के तहत मनावर में पूलिस एसडीओपी श्री करनसिंह रावत होगे नये पूलिस अधिकारी जो उज्जैन कोतवाली से शीघ्र ही आकर मनावर में अपना पदभार ग्रहण करेगे। आपने कहा कि शीघ्र ही विभागीय आदेश अनुसार रिलीव होकर मनावर पहुचेगे। नवागत एसडीओपी श्री रावत ने बताया कि इसके पूर्व धार जिले के बाग में टीआई के पद पर सन् 2005 से 2008 तक अपनी सेवाएं दे चुके है। वही मनावर एसडीओपी श्री आनंदसिंह वास्केल का प्रमोशन होकर भोपाल स्थानंतरण हुआ है ।
Home
धार
*धार/मनावर~श्री करनसिंह रावत होगे मनावर के नये पूलिस एसडीओपी*~~
*धार जिला नया नही है पूर्व में भी दे चुके है टीआई के पद पर अपनी सेवाएँ*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: