*बड़ी खट्टाली~गणतंत्र दिवस पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित*~~
*बड़ी खट्टाली * 71 वे गणतंत्र दिवस पर जनहितैषी युवक मंडल द्वारा खट्टाली द्वारा चतुर्थ भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नीमचोक प्रांगण पर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में बच्चो ने बड़ चढ़कर भाग लिया व देशभक्ति के गीतों ने समा बांध लिया कार्यक्रम में देशभक्ति सांसकृतिक प्रतियोगिता रखी गई थी।
इस अवसर पर खट्टाली में नन्हे बच्चो द्वारा अनेको प्रस्तुतियां देते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति ने सभी को देशभक्ति से सरोकार कर दिया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में इशिका परवाल प्रथम, हितंशी मेहता द्वितीय, निष्ठा परवाल तृतीय रही। जबकी युगल नृत्य मे खट्टाली गर्ल्स ग्रुप ने प्रथम, तिरंगा गर्ल्स ग्रुप ने द्वितीय, रानी परवाल ऐंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि चौकि प्रभारी कुलदीप सिह राठोर, ए एस आई सोभरन सिंह पाल, सरपंच खट्टालि भारत सिंह डुडवे, सरपंच पलासदा मुलेश बघेल, पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता, उपसरपंच मदनलाल लढ्ढा, पत्रकार संघ के वरिष्ठ अशोक हिंदुस्तानी, NRI दिनेश जैन ने पुरस्कार वितरित किया। चौकि प्रभारी कुलदीप सिह राठोर ने कहा कि छोटी प्रतिभाओ को प्रदर्शित करने के लिए यह एक अच्छा मंच है। सभी बच्चो को अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनम संदीप परवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन आकाश अगाल ने माना।कार्यक्रम मे पुरस्कार प्रथम को स्व.कालुराम जी रान्का। द्वितीय वेदही राजकुमार परवाल एवं तृतीय श्रीसागर दाल उद्द्योग की और से तथा सरपंच भारत सिह डूड्वे एवं पत्रकार संघ खट्टाली की और से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये साथ ही मुख्य अतिथियों को जागरूक युवा मंच द्वारा प्रशस्ति चिन्ह भेंट किया गया। इस चतुर्थ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को बखूबी सफल बनाने में जनहितेषी युवक मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम एक शाम देश के नाम को सफल बनाने में एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करने में कोई कमी नहीं रखी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: