बैतूल~होशंगाबाद की सगी बहनों ने जीता नृत्य प्रतियोगिता का खिताब~~
सचिन शुक्ला बैतूल~~
शाहपुर - महात्मा मनसुखदास बाबा मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओपन डांस प्रतियोगिता 16 जनवरी से 20 जनवरी तक के आयोजन में जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई जूनियर डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार होशंगाबाद की नाम्या नोरिया ने जीतकर 7 हजार एक रुपये प्राप्त किये द्वितीय बैतूल की दर्श दिनसुवा ने 90 अंक प्राप्त कर 3 हजार एक रुपये प्राप्त किये तृतीय पुरस्कार आरोही पांडे ने 82 अँक प्राप्त कर 2 हजार एक रुपये प्राप्त किये ।सीनियर डांस प्रतियोगिता 18 जनवरी से 20 जनवरी आयोजित की गई जिसके पुरस्कार में प्रथम 11 हजार होशंगाबाद की मान्या नोरिया ने प्राप्त किया बतादे कि जूनियर का प्रथम पुरस्कार जीतने वाली नाम्या नोरिया यह दोनों सगी बहन है । द्वतीय पुरस्कार परासिया के मेक यूअर ग्रुप ने 6 हजार एक रुपये प्राप्त किये तृतीय पुरस्कार भोपाल के एमडीसीआई ग्रुप ने 4 हजार एक प्राप्त किये चतुर्थ आर्यन ग्रुप सारणी ने प्राप्त किया पंचम पुरस्कार भोपाल के आकाश ने प्राप्त किया ।
बाबा मनसुख दास के मेले में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है
23 जनवरी गुरुवार से 25 जनवरी शनिवार तक आयोजित होगी जिसमें प्रथम 15 हजार द्वतीय 10 हजार ,तृतीय 8 हजार कबड्डी प्रतियोगिता 24 जनवरी शुक्रवार से 26 जनवरी रविवार तक आयोजित होगी जिसमें प्रथम 21 हजार , द्वतीय 11 हजार , तृतीय 5 हजार मोटरसाइकिल धीमी रेस प्रतियोगिता 26 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी जिसमें प्रथम 3 हजार द्वतीय 2 हजार तृतीय 1 हजार रखा गया है । मेले में कबड्डी प्रतियोगिता पट प्रतियोगिता, आदि आकर्षक कार्यक्रम होना बाकी हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: