बड़वानी~गणतंत्र दिवस पर शालाओं में होगा विशेष भोज का आयोजन~~
बड़वानी /गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बड़वानी जिले में प्रत्येक शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो, बालश्रम शालाओं एवं मदरसो में विशेष भोज का आयोजन किया जायेगा। विशेष भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज कुमार सरियाम से प्राप्त जानकारी अनुसार गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि किसी एक शाला के विशेष भोज कार्यक्रम में भाग लेगे।
उन्होने समस्त जिला अधिकारियो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियो एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयको को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षैत्र की किसी एक शाला में विशेष भोज के समय उपस्थित होकर भोजन ग्रहण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: