*मनावर ~उड़ीसा प्रदेश की कीट एंड किश यूनिवर्सिटी के संस्थान के दौरे पर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~
*मःप्रः में आदीवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की योजना पर काम प्रारंभ*~~
*शिक्षा के गुरू श्री अच्युता सामन्ता से विशेष मुलाकात कर जानी संस्थान की गतिविधियां* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
प्रदेश के आदिवासी बच्चों की निःशुल्क शिक्षा देने की योजना पर काम कर रहे विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा उड़ीसा प्रदेश की कीट एंड किश यूनिवर्सिटी के संस्थापक अच्युता सामन्ता से मुलाकात कर किस प्रकार मःप्रः में भी इसी प्रकार के संस्थान की स्थापना करने को लेकर चर्चा कि गई। विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बताया कि जो काम आजादी के बाद ना तो केंद्र और राज्य सरकारे कर पाई वह जनशिक्षा का निःशुल्क काम संस्थापक ने करके दिखाया है। शिक्षा के इस संस्थान में केजी से पीजी तक 60 हजार आदिवासी बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा देकर आगे बड़ाया गया है तथा करीब 30 हजार आदिवासी बच्चे पड़ रहे है। विधायक द्वारा 29 जनवरी बुध्रवार को संस्थान का दौरा किया गया तथा किसी प्रकार हजारों बच्चों को भोजन,आवास, शिक्षा तथा दिनचर्या व गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। आपने कहा कि संस्थान का यह कार्य आदिवासी बच्चों एवं समाज के लिये किसी प्रेरणा से कम नहीं है। उड़ीसा प्रदेश कीट एंड किश यूनिवर्सिटी के संस्थापक अच्युता सामन्ता की पहल पर मःप्रः में शीघ्र ही निःशुल्क संस्थान खोलने की योजना पर काम प्रारंभ कर दिया गया है।
Home
धार
*मनावर ~उड़ीसा प्रदेश की कीट एंड किश यूनिवर्सिटी के संस्थान के दौरे पर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा*~~
*मःप्रः में आदीवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की योजना पर काम प्रारंभ*~~
*शिक्षा के गुरू श्री अच्युता सामन्ता से विशेष मुलाकात कर जानी संस्थान की गतिविधियां* ~~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: