बड़वानी~दिव्यांगता जागरूकता के लिए आशाऐं दे रही ग्राम में पोस्टर संदेश~~
बड़वानी /ग्राम हितैषी स्वास्थ्यगत योजनाओं को समझकर उसे ग्राम के लोगों तक पहुंचाने के लिए आशा मजबूत कढ़ी का काम करती है। आशाओं की सक्रियता इसी बात से पता चलती है कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षणों के दौरान अंर्तविभागीय समन्वय के तहत अन्य विभागों के भी जनहितैषी कार्यों को अमलिजामा पहनाने का काम आशा सहज भाव से कर लेती है। ऐसा ही उदाहरण जिले के ग्रामों में देखने को मिल रहा है जिसके तहत आशाओं के द्वारा ग्राम के मुख्य केन्द्र जिनमें पंचायत, आंगनवाड़ी या उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त 21 प्रकार की दिव्यांगता, पोस्टर सहज ही दिवार पर लगे देखे जा सकते हैं। ऐसा ही दृश्य ग्राम सेमलियाखोदरा के आंगनवाड़ी केन्द्र में देखने को मिला जहां ग्राम की आशा कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री जमरे के द्वारा आशाग्राम ट्रस्ट के द्वारा दिये गए पोस्टर को लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। कार्यकर्ता श्रीमती जमरे ने बताया कि पोस्टर को आंगनवाड़ी केन्द्र पर लगाने से ग्राम के हर एक व्यक्ति तक यह सन्देश देना है कि अब दिव्यांगता 21 प्रकार की हो गई है जिसे पोस्टर पर बने चित्रों के माध्यम से सहजता से समझा जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: