*बड़ी खट्टाली~गणतंत्र दिवस पर शुभम मेहता बड़ी खट्टाली को रक्त दान के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया* ~~
बड़ी खट्टाली गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम बड़ी खट्टाली में श्रीमती सागर बाई मेहता के शोक निवारण कार्यक्रम में 61 यूनिट रक्तदान करवाने की प्रेरणा प्रेरणा देने वाले देने वाले शुभम मेहता के सहयोग केविशेष प्रयास व टीम रक्त दुत अलीराजपुर के विशेष सहयोग से 61 यूनिट रक्त दान होने पर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव अलीराजपुर क्षेत्र के विधायक मुकेश पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने अलीराजपुर में सम्मान समारोह मे शुभम मेहता को रक्तदान की प्रेरणा देने पर व श्रीमती सागर बाई मेहता के शोक निवारण कार्यक्रम में 61 यूनिट रक्त एकत्रित होने पर सम्मानित किया ।शुभम मेहता को सम्मानित करने पर स्थानीय जागरूक युवा मंच,जनहितेशी युवक मंडल,समस्त इष्ट मित्रो,समस्त समाजो एवं पत्रकार संघ ने बधाई दी।
Home
अलीराजपुर
*बड़ी खट्टाली~गणतंत्र दिवस पर शुभम मेहता बड़ी खट्टाली को रक्त दान के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया* ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: