बड़वानी~सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणो का प्रथम लेवल पर अटेण्ड न करने वाले अधिकारियो को मिलेगा शोकाज नोटिस~~
बड़वानी /सीएम हेल्प लाईन पर प्रतिदिन दर्ज होने वाले आवेदनो को प्रथम लेवल पर अटेण्ड न करने वाले अधिकारियो को शोकाज नोटिस जारी किया जायेगा । इसलिये समस्त जिला अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधिनस्थ कार्यालयो में प्राप्त होने वाले सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज प्रकरणो का निराकरण प्रथम लेवल अधिकारी अपने स्तर पर ही कर उसका निराकरण की कार्यवाही आॅनलाइ्रन दर्ज कराई जाये । जिससे उच्च स्तर से होने वाली समीक्षा के दौरान जिले की सही स्थिति प्रदर्शित हो ।
समय सीमा बैठक से अनुपस्थित रहने पर आरटीओ को मिला शोकाज नोटिस
सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रितु अग्रवाल को शोकाज नोटिस जारी कर अनुपस्थित रहने का कारण बताने का निर्देश दिये है। शोकाज नोटिस का जवाब प्रस्तुत न करने पर उच्च अधिकारियो को कठौर कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
Home
बड़वानी
बड़वानी~सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज प्रकरणो का प्रथम लेवल पर अटेण्ड न करने वाले अधिकारियो को मिलेगा शोकाज नोटिस~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: