खिलेडी/अकोदा~~दुग्ध उपभोक्ताओं को उपहार भेंट कर किया सम्मानित~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~
समीपस्थ ग्राम आकोदा में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित मे महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य मे शुक्रवार को दूग्ध उपभोक्ताओं को बाल्टी एवं केन का उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डेयरी परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कुशालसिंह राठौर थे। विशेष अतिथि दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह पंवार रहे। कार्यक्रम में 20 से अधिक दूध उपभोक्ताओं को उपहार भेंट कर तथा पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे आकोदा के पूर्व सरपंच हरेसिंह राठौर,मेहरबानसिंह बालोदा, रूपसिंह राठौर,चेतन पाटीदार देवेंद्रसिंह राठौर, छगनसिंह राठौर,मनोज कामदार, योगेंद्रसिंह पंवार,राजेंद्रदास बैरागी,केशवसिंंह राठौर आदि दुग्ध उपभोक्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे। आभार सहकारी दुग्ध डेयरी के सचिव प्रकाशसिंह कामदार ने माना।
Home
धार
खिलेडी/अकोदा~~दुग्ध उपभोक्ताओं को उपहार भेंट कर किया सम्मानित~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: