खिलेडी~~ बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा खिलेडी सिलोदा के बीच दो ट्रांसफार्मं में से आईल चुरा कर ले गये~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खिलेडी के किसान नरेन्द्र जयसवाल ने बताया की मुकाती वाले ट्रांसफॉर्म व एक सिलोदा फिटर के ट्रांसफॉर्म से अज्ञात चोर आईल निकाल कर ले गए। जिसकी सूचना विद्युत मंडल को दी गई सूचना के बाद क्षेत्र के लाइनमैन मौके पर पहुंचकर मौका देखकर अधिकारियों को चोरी की घटना से अवगत कराया गया बताया गया की दोनों संस्थानों में से करीबन 300 से अधिक लीटर ऑयल चोरी हो गया है एक ट्रांसफार्म 100 केवी का वह दूसरा 65 केवी का ट्रांसफार्म से चोर चुराकर ले गए हैं किसानों ने बताया की पहले भी कई बार चोर ट्रांसफॉर्म से आईल व किसानों को खेतों से मोटर पंप व केबिल आदि की चोरीया आए दिन हो रही है लेकिन इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो चोर किसी दिन बडी चौरी को अंजाम दे सकते है, जिसका जिम्मेदार कोन होगा।
Home
धार
खिलेडी~~ बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा खिलेडी सिलोदा के बीच दो ट्रांसफार्मं में से आईल चुरा कर ले गये~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: