बड़वानी~अधिकारियो ने दुकानो पर अवैध शराब परिवहन करते हुये जप्त किया वाहन, चालक फरार, जप्त हुई 31 पेटी विभिन्न शराब~~
बड़वानी / एसडीएम सेंधवा श्री घनष्याम धनगर ने जोगवाड़ा में एक वाहन को अवैध षराब परिवहन कर दुकानो पर विक्रय करने हेतु देने के दौरान पकड़ा है। मौके से ड्रायवर बिना नम्बर की वाहन को छोड़कर फरार हो गया । जबकि वाहन से 31 पेटी विभिन्न कम्पनियों की षराब जप्त कर प्रकरण आबकारी विभाग को सौपा गया है। इस कार्यवाही में एसडीएम के साथ - साथ नायब तहसीलदार श्री प्रवीण चंगर, श्री मुकेष मचार एवं जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ सुश्री रीना चैहान का भी सराहनीय योगदान रहा ।
एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्यवाही में अधिकारियों ने 20 पेटी पे्रसीडेंट बियर, 7 पेटी बाम्बे विस्की, 1-1 पेटी किंगफिषर स्ट्राॅग बियर, माउण्ट 6000 बियर, इम्पीरियल ब्लू , मैजिक मूवमेंट तथा 2 पेटी बेगपाईपर विस्की जप्त की गई हैं ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~अधिकारियो ने दुकानो पर अवैध शराब परिवहन करते हुये जप्त किया वाहन, चालक फरार, जप्त हुई 31 पेटी विभिन्न शराब~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: