भिंड ~जिले के गोरमी थाने में लोकायुक्त की बड़ी कर्यवाही 4 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी पकड़े~~
रणवीर परमार भिंड~~
गोरमी मैं आज दो आरक्षक बनवारी लाल और नरेश सिंह दादोरिया को लोकायुक्त ने ₹4000 की रिश्वत लेते हुए उन्हीं के सरकारी क्वार्टर पर रंगे हाथों पकड़ लिया बनवारी ने देवेंद्र तोमर पुत्र गुरुदयाल तोमर निवासी रिचा घड़ी भूपेंद्र सिंह भदोरिया पुत्र नंदकिशोर भदोरिया निवासी हरीश घड़ी शिवनारायण सिंह भदोरिया पुत्र प्रताप भान सिंह भदोरिया निवासी हरीश घड़ी और उनके यहां काम करने वाला रवि से कच्ची जमानत के एवज में ₹20000 की मांग की थी इनके खिलाफ 21 दिसंबर को गांव की गांव की दीपू पुत्र अशोक भदौरिया दीपक पुत्र रामबरन सिंह भदोरिया ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके चलते यह चारों ने कच्ची जमानत के लिए बनवारी से बात की थी बनवारी ने इनसे जमानत के एवज में ₹20000 की मांग की थी बनवारी बार-बार इनके गांव जाकर उनसे रुपए मांगता था जिसकी शिकायत उन्होंने 181 पर देखी थी और कोर्ट में भी प्राइवेट लिस्ट का लगाई गई थी आज बनवारी को यह ₹4000 देने के लिए थाने परिसर में बने सरकारी क्वार्टर पर गए जहां इन्होंने आज ₹4000 दिए और बाकी ₹6000 बाद में देने को कहा तभी लोकायुक्त की टीम ने इन पर छापा मार दिया और बनवारी को हाथों से इस पद में दिए हुए रुपए पकड़ लिए इस पूरी प्रक्रिया में लोकायुक्त के डीएसपी प्रद्युमन पाराशर आरटीआई कविंद्र सिंह चौहान टीआई राघवेंद्र विशेश्वर और आरक्षक विशंभर सिंह भदोरिया देवेंद्र पवैया हेमंत शर्मा धीरज नायक सुरेंद्र सेमल विनोद शाक्य बलवीर मौजूद रहे
Home
भिंड
भिंड ~जिले के गोरमी थाने में लोकायुक्त की बड़ी कर्यवाही 4 हजार की रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी पकड़े~~
रणवीर परमार भिंड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: