भिंड/गोरमी~गोरमी में लोगों ने 5 बजते ही बजाई ताली ओर थाली ,संख,~~
रणवीर परमार भिंड~~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पीकर चल रहे जनता कर्फ्यू के आह्वान के तहत शाम पांच बजे के पहले ही घरों से थाली और चम्मच बजाने की आबाजे गूंजने लगी । इस दौरान घरों और मंदिरों से शंख की ध्वनि भो गूंजती रही । लोगो ने कोरोना वायरस के आतंक बीच सेवा में जुटे चिजितसाकर्मी और और सुरक्षाकर्मियों के प्रति आभार जताने के लिए यह सब प्रधानमंत्री की आह्वान पर किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: