*अलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस के प्रति ढेर सारी लापरवाही देखी जा रही है|*~
*आजाद नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सार्वजनिक शोचालय में हेंड वास तक उपलब्ध नही करा पा रहे जिमेदार।*~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
7024470973~~
जी A हम बात कर रहे हैं आजाद नगर भाबरा की जहां एक ओर देश प्रदेश भर में कोरोना वायरस के प्रति हाई अलर्ट देखा जा रहा है। वहीं दूसरी और आजाद नगर भाबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर खुद ही असुरक्षित नजर आते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि हॉस्पिटल में सार्वजनिक शौचालय बाथरूम में जिमेदार डॉक्टरो के द्वारा हैंड वास तक उपलब्ध नही कराया जा रहा है।ओर मरीजों को हैंड वॉश करा कर ही हॉस्पिटल में इंट्री दी जाना चाहिए। जिससे आमजन में कोरोना वाइरस के प्रति जागरूकता बढ़ती दिखाई दे। ग्रामीणों से आने वाले मरीजो को ना तो कोई जिमेदार डॉक्टर नाही कोई स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद है। जो की मरीजो को समझाकर हैंड वॉश करने का तरीका बताकर जागरुक करे। जवाबदार अधिकारी व डॉक्टर तो खुद हैंड वॉश अपने कमरे में लेकर बैठे है। अब ऐसे में आजाद नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमजन ओर गुजरात से पलायन कर लौट रहे आदिवासी ट्राइबल क्षेत्र के लोग अपने आप को कैसे सुरक्षित समझे। जब खुद ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल के आला अधिकारी असुरक्षित नजर आते दिखाई दे रहे हैं। तो वह कैसे ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर /चंद्रशेखर आजाद नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस के प्रति ढेर सारी लापरवाही देखी जा रही है|*~
*आजाद नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सार्वजनिक शोचालय में हेंड वास तक उपलब्ध नही करा पा रहे जिमेदार।*~
*अरशद खान की रिपोर्ट*
7024470973~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: