*अलीराजपुर~भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी का पुतला दहन कर आदिवासी समाज ने किया विरोध प्रदशर्न*~~
*जयस एवं आदिवासी छात्र संगठन ने बस स्टेन्ड पर किया पुतला दहन*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~
अलीराजपुर:-- दिनांक 15 मार्च दोपहर 1:30 बजे जयस एव आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारि स्थानीय बस स्टेन पर एकत्रित हुए जहाँ सुमेरसिंह मुर्दा बाद के नारेबाजी करते पुतला फूंका गया।
ज्ञात हो कि गत दिनों बड़वानी कॉलेज में प्रोफेसर सुमेरसिंह सोंलकी को भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है श्री सोलंकी द्वारा अपने बायो- डाटा में अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आदिवासी समाज के लिए कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को अराष्ट्वादी नकारात्मक एव आदिवासीओ को भृमित करने वाला बताया गया जयस के अरविन्द कनेश एव मुकेश रावत एवं नवल सिंग मंडलोई ने बताया की श्री सोलंकी को आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है किंतु कुसंकोचित एव मनुवादी विचारधारा का व्यक्ति समाज तो क्या वो खुद का भी विकास नही कर सकता इसी के विरोध में जिले में अलीराजपुर ,भाबरा, जोबट,नानपुर, एव कठीवाड़ा सहित आज प्रदेश सहित पूरे देश विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया साथी राष्ट्रपति एव राज्यपाल के नाम से ज्ञापन देकर उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की गई एव समाज से निष्कासित किया गया इस दौरान मूलसिंह, सवल, अजमेर,राकेश,थावर सन्दीप सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ पादाधिकारी इरशाद खान, रफीक अजमेरी भी मौजूद थे।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर~भाजपा से राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी का पुतला दहन कर आदिवासी समाज ने किया विरोध प्रदशर्न*~~
*जयस एवं आदिवासी छात्र संगठन ने बस स्टेन्ड पर किया पुतला दहन*~~
✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर 📲9993116518~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: