बड़वानी~राजघाट पुल से आवागमन रहेगा प्रतिबंधित~~
बड़वानी / एसडीएम बड़वानी सुश्री अंषु जावला ने राजघाट में नर्मदा पर स्थित पुराने पुल से आवागमन को प्रतिबंधित किया है। साथ ही उन्होने यहाॅ पर 24 घण्टे सुरक्षा व्यवस्था एवं इस आदेष का पालन कराने के लिये कम्पनी कमाण्डेट एसएएफ एनव्हीडीए को भी निर्देषित किया है।
एसडीएम सुश्री अंषु जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार राजघाट पर नर्मदा का पुराना पुल विगत 7 माह से पानी में डूबे होने के कारण इस पर से आवागमन को जन-धन की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने आमजनों से भी अव्हान किया है कि इस पुल की स्थिति के मद्देनजर इस पर से किसी प्रकार के वाहनो का आवागमन न करें । जिससे कोई अप्रिय स्थिति बने ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: