पाटी~ग्राम गंधावल में हाट बाजार रहा बंद, वही पाटी नगर में जनता कर्फ्यू के समर्थन में किया जागरूक~~
पाटी :-जिला कलेक्टर के निर्देशन में शनिवार को पाटी के ग्राम गंधावल में लगने वाले बाजार हाट को बंद कराया गया, देश भर में नोवल कोरोना वायरस एक महामारी का रूप लेकर दसहत फेला रखी है, इसी को लेकर जिला कलेक्टर ने धारा 144 लगाई, ताकि जिले के किसी भी क्षेत्र में 144 धारा का पालन कर कोरोना को फैलने से रोक सके।
पाटी में शनिवार को माइक से अलाउंस करते हुए रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू का समर्थन का आव्हान किया, वही व्यपारी संघ के अध्यक्ष मला यादव ने बताया कि कल प्रधानमंत्री के आव्हान का समर्थन करते हुए पाटी नगर की सभी दुकाने बंद रखने की बात कही। वही ग्राम पंचायत पाटी के रोजगार सहायक सयाराम वास्कले और राजस्व विभाग के पटवारी शक्तिसिंह वास्कले जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए माइक से अलाउंस कर लोगो को जागरूक कर रहे है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे का होता है जबकि जनता कर्फ्यू 14 घंटे के लिए लगाया जा रहा है, सार्वजनिक क्षेत्रों के स्थान 14 से 20 घंटे तक बंद होने से कोरोना वायरस की चैन टूट जाएगी। जिससे संक्रमण फैलने से रुक सकता, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया है।
Home
बड़वानी
पाटी~ग्राम गंधावल में हाट बाजार रहा बंद, वही पाटी नगर में जनता कर्फ्यू के समर्थन में किया जागरूक~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: