अंजड~लावारिस मृत देह का किया अन्तिम संस्कार..~~
नगर अंजड में भिख मांग गुजारा करता था वृद्ध..~~
सतीश परिहार अंजड़~~
अंजड--शनिवार को नगर अंजड कि भोंगली नदी के पास एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद से नगर पुलिस लाश के शिनाख्त में जुटी थी, जिसके बाद शव कि पहचान लक्ष्मण पिता बिसन उम्र 65 वर्ष के रुप में हुई पुलिस द्वारा मृतक लक्ष्मण के परिजनों का पता करने पर बताया गया कि वो अपने परिवार में अकेला था जिसके बाद इसकी सूचना थाना अंजड एस. आई गजेंद्र ठाकुर ने पेरालिगल वालेंटियर को मृत बुजुर्ग के बारे में जानकारी देकर अंतिम संस्कार करने कि बात कही जिसके बाद हिंदू धर्म अनुसार वृद्ध का दोपहर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राथीकरण के अंजड थाना पेरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि नगर अंजड के मध्य बहने वाली भोंगली नदी के पास वहां से गुजर रहे लोगों ने एक मृत बुजुर्ग का शव देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल अंजड भेजा गया। बुजुर्ग कि लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने पर मृतक लक्ष्मण बाबा उम्र लगभग 65 वर्ष जो कि नगर अंजड में भिख मांग कर गुजारा करता था जिसके रुप में हुई।
Home
बड़वानी
अंजड~लावारिस मृत देह का किया अन्तिम संस्कार..~~
नगर अंजड में भिख मांग गुजारा करता था वृद्ध..~~ सतीश परिहार अंजड़~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: