बड़वानी~रासेयो के स्वयं सेवको ने नगर में रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जनजागृति~
बड़वानी / शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी एवं कन्या महाविद्यालय बड़वानी के स्वयं सेवकों ने अपने शिविर के छटवें दिन रैली एवं नुक्कड़ नाटको के माध्यम से नशा मुक्ति, यातायात सड़क सुरक्षा, पर्यावरण पर जन जागरूकता अभियान चलाया ।
प्रातः निकाली गई रैली एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटको के माध्यम से स्वयं सेवको ने समाज में फैली बुराइयों को जड़ से मिटाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय हरित कोर क्लब (पर्यावरण) पर जनजागृति किया । वही दोपहर को आयोजित बौद्धिक सत्र में ग्रामवासियों की उपस्थिति में, जिला चिकित्सा बड़वानी के डॉक्टर जी.एस.बारेला के द्वारा कोरौना वायरस बीमारी और बचाव के बताई गई सावधानियों को आत्मसात किया। बौद्धिक सत्र के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.वसीम शेख ने मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी पर जानकारी दी ।
इस दौरान रासेयो के जिला संगठन डाॅ. सुमेर सिंह सोलंकी ने भी युवाओं को प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति एवं जोश का संचार किया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस मुझाल्दा एवं डॉ स्नेहलता मुझाल्दा, प्रो.प्रियंका गहलोद, डाँ. कल्पना सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित थे ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~रासेयो के स्वयं सेवको ने नगर में रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जनजागृति~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: