*मनावर ~जेल प्रहरी के हत्या के आरोपी तेजु मोर्य को न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल*~
निलेश जैन मनावर ~~
न्यायिक मजिट्रेट प्रथम श्रेणी के.एस. मेडा द्वारा हत्या आरोपी तेजु को पुलिस थाना मनावर द्वारा अपराध क्र. 209/2020 धारा 302 भादस के अपराध में आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया।सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी नीतिका बामनिया (कनेश) मडिया प्रभारी ने बताया की घटना 15 मार्च की सुबह करीबन 5:30 बजे के आसपास की है। शिकाकर्ता चंदन ने बताया कि 15 मार्च को जब घर के तीसरे माले पर लडाई झगडे की आवज सुनी व तीसरी मंजील पर जा कर देखा तो वहॅा पर रहने वाली किरायेदार जेल पहरी कु. रानु वर्मा के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नही खोला व दरवाजा अन्दर से नहीं खोला तभी मृतिका के कमरे पर आया हुआ उसका दोस्त अभियुक्त तेजु खिडकी से कुदकर भागा व मृतिका के शरीर पर हाथ पर,पेट और गले मे रस्सी बदी हो कर खुन पडा हुआ था शिकायत करता ने बताया कि मृतिका के दोस्त अभियुक्त तेजु ने झगडे के बाद दर्दनाक तरीके से चाकु मार कर हत्या कर दी मृतिका उपजेल मनावर में जेल पहरी के पद पर पदस्थ थी। इस प्रकरण में शासन कि ओर से पैरवी डॉ.पदमा जैन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनावर जिला धार द्वारा की गई।
Home
धार
*मनावर ~जेल प्रहरी के हत्या के आरोपी तेजु मोर्य को न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल*~
निलेश जैन मनावर ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: