*अंजड़~नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या दहेजलोभी ससुरालपक्ष के लोगो को कोर्ट ने भेजा जेल~~
सतीश परिहार अंजड़~~
अंजड़- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मण्डलोई के न्यायालय समक्ष पुलिस थाना अंजड़ से ग्राम उचव्दादेब में 29 फरवरी को नव विवाहित द्वारा कुवे में कूदकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस द्वारा मृतिका के पति सुमित पिता आशाराम,ससुर आशाराम पिता हीरालाल तथा सास लक्ष्मीबाई पति आशाराम निवासी ग्राम हरनगांव को मृतिका से दहेज में मोटर सायकिल मांगने तथा नही देने पर उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने पर उसके द्वारा कुवे में कूदकर आत्महत्या कर लेने के मामले में गिरफ्तार कर प्रस्तुत किया गया था ।जँहा से न्यायालय द्वारा आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल बड़वानी भेज गया।
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि मृतिका नवविवाहिता का विवाह 25 अप्रेल 2019 को आरोपी सुमित के साथ हुआ था किंतु आरोपीगण द्वारा मृतिका द्वारा दहेज में मोटर सायकिल नही लेन की बात को लेकर उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक प्रतारणा की जाती थी जिससे दुखी होकर नवविवाहिता के द्वारा कुवे में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस की और से मर्गजाँच व विवेचना DSP अजाक्स प्रियंका डुडवे द्वारा की गई है।
न्यायालय द्वारा मृतिका के दहेजलोभी ससुराल वालों को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।
उपरोक्त जानकारी अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान द्वारा दी गई है।
Home
बड़वानी
*अंजड़~नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या दहेजलोभी ससुरालपक्ष के लोगो को कोर्ट ने भेजा जेल~~
सतीश परिहार अंजड़~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: