रिंगनोद~जैन समाज की कांताबाई हरण का निधन~~
रिंगनोद - नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय पांचूलालजी चंडालिया की जेष्ठ पुत्री और महेंद्र, दिलीप, उत्तम, हेमंत, सुनील चंडालिया की बड़ी बहन एवं पवन कुमार ,राकेश कुमार हरण की माताजी श्रीमती कांताबाई हरण का बुधवार को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार माही मुक्तिधाम सरदारपुर पर किया गया। अंतिम यात्रा में ज्ञानानंद मुणत, राजेंद्र दुबे ,प्रकाश कावड़िया ,मांगीलाल पावेचा, गोपाल राठौड़ सालखेड़ा, सागरमल कोठारी रिंगनोद सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण और सर्वधर्म समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: