बड़वानी /अंजड़~ डिलीवरी केस ले जा रही 108 एंबुलेंस को पीछे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी~~
सतीश परिहार अंजड़~~
देररात ठीकरी लोकेशन 108 एंबुलेंस क्रं MP AV 7236 दवाना से डिलीवरी केस रेफर ले जा रही थी अंजड-बड़वानी के बिच तलुन गांव के बाहर कृषि विज्ञान केंद्र के सामने अज्ञात वाहन ट्राले में पीछे से जाकर टकराई जिसमें ठीकरी लोकेशन के पायलट को पैर में गंभीर चोट है और वहीं इएमटी राजेश यादव को आंख में थोड़ी सी चोट आई है साथ ही जो डिलीवरी केस रेफर ले जा रहे थे उसने उनके साथ आए अटेंडर बैठा था उसका एक हाथ फैक्चर हो गया है। दुर्घटना कि सुचना मिलते ही अंजड़ लोकेशन 108 वाले तुरंत पहुंच गए और अपनी सूझबूझ से उस पेशेंट को डिलीवरी केस को पहले हॉस्पिटल में एडमिट किया उसके बाद स्टाफ राजेश यादव इएमटी और पायलट धीरज वर्मा को जिनको थोड़ी बहुत चोट थी उनका इलाज करवाया अंजड़ लोकेशन के इएमटी राधेश्याम यादव और पायलट अनिल वर्मा ने अपने कार्य में तत्परता दिखाते हुए स्टाफ और मरीज को जो दवाना से ला रहे थे रेफर उनको सभी को सुरक्षित हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
Home
बड़वानी
बड़वानी /अंजड़~ डिलीवरी केस ले जा रही 108 एंबुलेंस को पीछे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी~~
सतीश परिहार अंजड़~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: