हरदा ~सर्वब्राह्मण समाज द्वारा भोजन पैकेट वितरण को दिया गया विराम,14 दिनों में 10000 पैकेट का किया गया वितरण,
संगठन द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण होगा~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
हरदा-सर्वब्राह्मण समाज द्वारा लॉकडाउन के दौरान 14 दिनों में लगभग 10000 पैकेट का वितरण किया गया।सर्वब्राह्मण समाज के महामंत्री सुनील तिवारी ने बताया कि मंगलवार को समाज द्वारा 1100 भोजन पैकेट का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार भोजन पैकेट वितरण को विराम दिया गया है।लगातार 14 दिनों तक समाज के सदस्य शांति जैसानी के निवास से भोजन पैकेट बनाने के बाद सेवाकर्मियों ने शहर के अलग अलग स्थानों पर जरूरतमंदों के घर पहुंचकर वितरण कार्य किया है।वितरण कार्य मे गोपाल शुक्ला, रोहित तिवारी,शैलेन्द्र शुक्ला, दीपक शुक्ला, दीपक जोशी,संदीप पुरोहित,शांति जैसानी,कमलेश शर्मा, अभिषेक शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस दौरान सदस्यों ने कोरोनो महामारी से बचाव के तरीके एवं सभी से सावधान एवं सुरक्षित रहने का आह्वान भी किया हैं।सर्वब्राह्मण समाज जरूरतमंदों के लिए खाद्यान्न वितरण जारी रखेगा।समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने बताया कि अभी तक 101 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री दी जा चुकी है।उन्होंने भोजन पैकेट वितरण एवं खाद्यान्न वितरण में प्राप्त हो रहे सहयोग के लिए समाजजनों का आभार व्यक्त किया है।भोजन पैकेट वितरण में समाज के वरिष्ठ सदस्य चंद्रकांत शुक्ला, मनोहरलाल शर्मा,ओमप्रकाश पुरोहित,नारायण पचौरी,नपा उपाध्यक्ष दीपक शर्मा,शैलेंद्र जोशी,समाज के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत दुबे,किशोर शुक्ला, राजेन्द्र पारे,संदीप पाराशर,जितेंद्र व्यास,राजेश राजवैद्य,संदेश पारे,प्रदीप शर्मा,अविनाश शुक्ला, शैलेन्द्र जोशी अधिवक्ता,सौरभ तिवारी,मनीष व्यास,नीरज शुक्ला,नमन शुक्ला, अभिनव टेमले सहित महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी,श्रीमती सुनीता तिवारी,युवा इकाई सदस्यों ने सेवा कार्य किया।
Home
हरदा
हरदा ~सर्वब्राह्मण समाज द्वारा भोजन पैकेट वितरण को दिया गया विराम,14 दिनों में 10000 पैकेट का किया गया वितरण,
संगठन द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण होगा~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: