।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 मंगलवार संवत् 2077 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि अपराह्न 04:12 बजे तक रहेगी उपरांत अष्टमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 06:03 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:50 । पूर्वा षाढा नक्षत्र सायं 07:41 बजे तक रहेंगा पश्चात उत्तरा षाढा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मध्य रात्रि 01:57 बजे तक धन राशि में भ्रमण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल दोपहर 03:14 से 04:48 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त प्रातः 11:41 से 12:31 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना हे देश कों बचाना है , प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मै भी कहता हूं आप अपने और परिवार के जीवन के लिये घर से बाहर ना निकले । जय हो
मेष :~ आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध अधिक होगा । जिससे काम बिगड़ सकता हैं । अतः गुस्से पर नियंत्रण रखें ।
वृषभ :~ अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक बेचैनी रहेंगी । योग ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी
मिथुन :~ मौज- मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको रुचि होगी। सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा के साथ सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपसे दान- धर्म तथा सखावत कार्य होंगे।
कर्क :~ आज का दिन खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति रहेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा। आवश्यक खर्च होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।
सिंह :~ आज आप शारीरिक मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। संतानों के शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकार कार्य आपको आनंदित करेंगे।
कन्या :~ आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहें । शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मानसिक चिंता से बेचैनी रहेंगी । पारिवारिक सदस्यों के साथ खटपट होगा। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
तुला :~ वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का होने से साहस और कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है । योग्य जगह पर पूँजी निवेश आपको लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई- बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल- मिलाप रहेगा।
वृश्चिक :~ आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टाले । न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाए । विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।
धनु :~ आज आपके निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ की संभावना देखते हैं। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।
मकर :~ आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे। सगे- सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुँच सकती हैं । अधिक परिश्रम से कम सफलता से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ :~ मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे।
मीन :~ आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख - शांति बनी रहेगी । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: