।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 बुधवार संवत् 2077 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सायं 06:52 बजे तक रहेगी उपरांत नवमी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 06:02 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:51 बजे होगा । उत्तरा षाढा नक्षत्र रात्रि 09:04 बजे तक रहेंगा पश्चात श्रवण नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मकर राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल दोपहर 12:06 से 01:40 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना हे देश कों बचाना है , प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मे भी कहता हूं आप अपने और आपके परिवार के जीवन के लिये घर से बाहर ना निकले ।
मेष :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
वृषभ :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
मिथुन :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
कर्क :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है ।
सिंह :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
कन्या :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
तुला :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
वृश्चिक :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है ।
धनु :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है ।
मकर :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है।
कुंभ :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है ।
मीन :~ कोरोनो जैसी महामारी से बचने के लिये घर मे ही रहना अनिवार्य है । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: