।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 शुक्रवार संवत् 2077 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि रात्रि 08:05 बजे तक रहेगी उपरांत एकादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 06:00 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:52 बजे होगा । धनिष्ठा नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात 01:36 बजे तक रहेंगा पश्चात शततारा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा दोपहर 12:18 बजे तक मकर राशि में भ्रमण करते हुए कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे ।आज का राहू काल प्रातः 10:31 से 12:06 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
--: *विशेष* :--
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना हे देश कों बचाना है प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी ओर आज मै भी कहता हूं आप अपने और आपके परिवार के जीवन के लिये घर से बाहर ना निकले । जय हो
*आज का राशि फल*
मेष :~ आनंद-प्रमोद और मनोरंजक प्रवृत्तियाँ दिनभर रहेंगी। घर की साज-सजावट में आज नयापन लाएँगे। घर को सजाने की व्यवस्था में भी परिवर्तन आज करेंगे। सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का प्रसंग होगा।
वृषभ :~ अच्छी प्रवृत्तियों के योग है। इसलिए मध्याहन के बाद ही मानसिक अवस्था में कमी आएगी। लेखन या साहित्यिक प्रवृत्ति में विशेष रुची रहेगी। वाणी उग्र न हो जाए ध्यान रखें ।
मिथुन :~ खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें । नकारात्मक विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा की अवस्था में से उभर पाएँगे। अनैतिक और अप्रमाणिक कार्य विपत्ति में डाल सकता है। इसलिए संभव हो तो उससे दूर रहें ।
कर्क :~ किसी के साथ आज भावनात्मक संबंध से बँध सकते हैं और उस सम्बन्ध में आज कुछ अधिक भावनाशील रहेगें । आनंद- प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन प्रफुल्लित रहेगा। इस प्रवृत्ति में मित्रों का सहयोग मिलने से मनोरंजन का आनंद दुगुना हो जाएगा ।
सिंह :~ व्यावसायिकों को अपने अधिनस्थो से व्यावसायिक लाभ होगा। धनप्राप्ति का प्रबल योग है। व्याज, दलाली के द्वारा आय में वृद्धि होगी । आर्थिक आय से आर्थिक कष्ट दूर हो जाएगा। अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन प्रफुल्लित रहेगा।
कन्या :~ कला के प्रति आप की अभिरुची विशेष रहेगी। व्यापार में विकास होने से मन में आनंद छाया रहेगा। व्यवसाय में समय अनुकूल रहेगा। प्रतिस्पर्धीयों पर विजय प्राप्त होगी ।
तुला :~ आज आप के लिए मध्यम फलदायी है । स्थावर संपत्ति दस्तावेज में सावधानी बरते । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। परिवार में तकरार न हो ध्यान रखें । परंतु मध्याहन के बाद स्वस्थ अनुभव करने पर सृजनात्मक प्रवृत्तियों की ओर ध्यान जाएगा।
वृश्चिक :~ गृहस्थजीवन में उलझे प्रश्नों का निराकरण मिलेगा। स्थावर संपत्ति से जुडे हुए कार्यों में से भी मार्ग मिलेगा। भाई- बहनों के संबंधो में प्रेम रहेगा। मध्याहन के बाद कार्य में प्रतिकूलताओं में वृद्धि होगी।
धनु :~ वाणी और व्यवहार पर संयम से लोगों के साथ मनमुटाव आप टाल सकेंगे । आध्यात्मिक विचार और प्रवृत्तियों में आज दिनभर मन लगा रहेगा। फिर भी विद्यार्थियों के पढने- लिखने में एकाग्रता रखनी पडेगी।
मकर :~ आज प्रत्येक कार्य बिना विध्न के संपन्न होगा। गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा। आध्यात्मिक में आप की अभिरुचि रहेगी। कार्यालय में आप का प्रभाव रहेगा। मध्याहन के बाद आप के मन पर नकारात्मक विचार से मन हताश रहेंगा ।
कुंभ :~ आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय होगा। पूण्य कार्य में धन व्यय होगा। ईश्वर की आराधना मन को शांति प्रदान करेगी।
मीन :~ शेयर- सट्टे की से आज आप को आर्थिक लाभ होगा । पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी। मध्याहन के बाद किसी कारणवश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे। परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा । ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: