।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 रविवार संवत् 2077 मास वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि मध्य रात्रि 12:43 बजे तक रहेगी उपरांत त्रयोदशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:58 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:53 बजे होगा । पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र अगले दिन प्रातः 07:16 बजे तक रहेंगा पश्चात उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा मध्य रात्रि 12:38 बजे तक कुंभ राशि में भ्रमण करते हुए मीन राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल सायं 05:21 से 06:53 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त प्रातः 11:39 से 12:29 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पश्चिम दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दलिया का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
--: *विशेष* :--
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना है देश कों बचाना है प्रधानमंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मे भी कहता हूं आप अपने ओर आपके परीवार के जीवन के लिये घर से बाहर ना निकले । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
मेष :~ बुजुर्गों की तरफ से लाभ और उनका सहयोग मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ मानसिक प्रसन्नता बढ़ाएगी। दूर रहने वाले संतान का शुभ समाचार मिलेगा।
वृषभ :~ गृहस्थजीवन में सुख- शांति रहेगी । नए कार्यों का आयोजन होगा । अधूरे कार्य पूरे होंगे । तंदुरुस्ती रहेगी। धन और मान- सम्मान की प्राप्ति होगी।
मिथुन :~ स्वास्थ्य खराब होगा । कोई भी कार्य करने का उत्साह मंद रहेगा। उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा होगी। संतान के सम्बंध में समस्या आएगी। विरोधियों के साथ वाद-विवाद में नहीं करें ।
कर्क :~ आज आप पर नकारात्मक व्यवहार हावी रहेंगी । क्रोध अधिक रहेगा। स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। चोरी जैसे विचारों पर संयम रखें, अन्यथा अनिष्ट हो सकता है।वाणी पर संयम रखें । कुटुंबीजनों के साथ झगड़े विवाद होने मन उचाट रहेंगा ।
सिंह :~ सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार उदासीन रहेगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा।व्यापारियों को भागीदारों के साथ धैर्य से काम ले। सार्वजनिक जीवन तथा सामाजिक जीवन में कम सफलता मिलेगी।
कन्या :~ परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा स्वास्थ्य बना रहेगा। बिमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होगा। कार्य में सफलता और यश मिलेगा।
तुला :~ आज आप अपनी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति को अच्छी तरह से उपयोग करेंगे। बौद्धिक प्रवृत्तियाँ या चर्चा में भाग लेगें । संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। उनकी प्रगति होगी। स्त्री मित्रों का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक :~ आज का दिन शांति से व्यतीत करें । शारीरिक स्वास्थ के साथ मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थ रहेंगे । माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक सदस्यों से अनबन से मन दुःखी होगा।
धनु :~ आज आप पर गूढ़ रहस्यवाद और आध्यात्मिकता का रंग चढ़ेगा। इसलिए इस विषय में गहरे उतरने का प्रयास करेंगे। नए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मकर :~ न बोलने में नौ गुण – इस कहावत की यथार्थता को समझकर आप यदि वाणी पर संयम रखेंगे तो बहुत से अनर्थ होने से रुक जाएँगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव न हो उसके लिए यह बात आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में परिश्रम करने पड़ेंगे।
कुंभ :~ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रत्येक दृष्टि से आज का दिन अच्छा होगा। परिवारजनों के साथ सुरुचिपूर्ण भोजन का आनंद उठाएंगें। आज चिंतनशक्ति और आध्यात्मिक शक्ति भी अच्छी रहेगी।
मीन :~ थोड़े समय में लाभ का लालच छोड़ और पूँजी निवेश में ध्यान दें । आज मन की एकाग्रता कम रहेगी। स्वास्थ्य खराब होगा। संतान की समस्या उलझन में डालेगी। स्वजनों से दूर जाने का अवसर आएगा। धार्मिक कार्यों के पीछे खर्च होगा। ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: