अंजड़~नव जाग्रति भजन मंडल द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 25000 हजार रुपयों कि आर्थिक सहायता~~
सतीश परिहार अंजड़~~
अंजड़~ नव जाग्रति भजन मंडल द्वारा बैठक आयोजित कर वर्तमान में भारत मे कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने मंडल की कोष निधि से 25000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। आपको बता दे कि नव जाग्रति भजन मंडल विगत 60 वर्षों से अंजड़ नगर व उसके आसपास के
गाँवो में सुंदर कांड का पाठ कर हनुमानजी का गुणगान करके भेंट
स्वरुप जो राशि प्राप्त होती है उसे एकत्र कर उस भेट निधि से आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहा है और मंडल के सदस्यों का यह मानना है कि यह राशि संजीवनी बूटी की तरह कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में कारगर सिद्ध होगी । मंडल पूर्व में भी संकट के समय राहत कोष में आर्थिक सहायता प्रदान करता रहा है ।ग्राम बड़दा के आगनेश्वर घाट के निर्माण में , सरस्वती पहाड़ी पर प्रस्तावित मंदिर के नव निर्माण में साथ ही गरीब दिन दुःखियों के ईलाज में,गरीब बच्चों की पढ़ाई हेतुं आर्थिक सहायता प्रदान करता रहा है। जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हुये है। मंडल के सदस्यों द्वारा आज आर्थिक सहायता राशि का चैंक तहसीलदार राजेश कोचले को देते हुए वर्तमान में भी इस आर्थिक सहायता राशि के सुखद परिणाम प्राप्त होने की आशा कि है ।
Home
बड़वानी
अंजड़~नव जाग्रति भजन मंडल द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 25000 हजार रुपयों कि आर्थिक सहायता~~
सतीश परिहार अंजड़~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: