*कुक्षी~धार के कुक्षी में कोरोना वायरस से पहली मौत, इंदौर के अरविंदो अस्पताल में कुक्षी के युवक ने तोडा दम*~~
*युवक की मौत की खबर से कुक्षी शहर सहमा*~~
*युवक की मां ने प्रशासन से की मांग पिता को बेटे के अंतिम दर्शन के लिए भेजा जाए*~~
*3 दिन पूर्व पिता-पुत्र की रिपोर्ट मिली थी कोरोना पॉजिटिव की आज हो गई पुत्र की मौत*~~
*कुक्षी- सत्येंद्र मिश्रा*~~
कुक्षी- इंदौर के अरविंदो हाॅस्पिटल में भर्ती कुक्षी के कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गई है। धार जिले में कोरोना से पहली मौत धार जिले के कुक्षी में ऋषभ पिता अंबाराम कुक्षी की हुई है 3 दिन पूर्व ही पिता पुत्र की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली थी आज जैसे ही शहर वासियों को ऋषभ की मौत की खबर सुनाई दी वैसे ही शहर वासियों को यकीन नहीं हुआ हर आदमी खबर की पुष्टि के लिए इंतजार करता रहा वही युवक की मौत की खबर के बाद पूरे कुक्षी शहर में कोरोना कि दहशत का एहसास होने लगा शहर में मायूसी सा वातावरण दिखाई देने लगा कुक्षी शहर में यह युवक लाक डाउन के दौरान युवक द्वारा सेवा कार्य में लगा हुआ दिखाई दिया युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से ही युवक के फोटो कुक्षी शहर के सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे लेकिन आज शहर में कोरोना की दहशत का असर दिखाई दिया ऋषभ की मां जोकि स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स है उसे जैसे ही अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो एक मां का दर्द क्या होता है यह देखने को मिला मां नीलिमा ने मीडिया से फोन से बातचीत में कहा मेरे पति को एवं पिता को उसके पुत्र के अंतिम दर्शन कराए जाएं यह मांग एक मां ने जिला प्रशासन से की है
सूत्रों से जानकारी मिली है ऋषभ द्वारा लॉक डाउन के दौरान सेवा कार्य के दौरान किन-किन व्यक्तियों के संपर्क में रहा है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है वही ऋषभ के महाराष्ट्र आने जाने की खबर भी जन चर्चा में चल रही है वही प्रशासन द्वारा पता लगाया जा रहा है ऋषभ का स्वास्थ्य कब बिगड़ा और उसका उपचार कहां कहां कराया गया इसकी पूरी जानकारी प्रशासन द्वारा निकाली जा रही है
ऋषभ की मौत के बाद उसके पिता अंबाराम जोकि ऋषभ के साथ उसके पिता की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी जानकारी के अनुसार उसके पिता के स्वास्थ्य में सुधार है वही ऋषभ की मां नीलिमा एवं बहन के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा चिंता की जा रही है
Post A Comment:
0 comments: