दसई~~लोग लॉकडाउन के प्रति गंभीर बने- आकाश सिंह~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
आमतौर पर सोमवार को हाट बाज़ार के कारण दसई के मुख्य बाजार में दिखने वाली हलचल इस समय कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह लॉकडाउन है,आसपास के गांवों से भी बहुत कम लोग बाहर आ पा रहे हैं।
अस्पताल,गैस,किसानी सामान की खरीदी के लिए आने वालों को छोड़कर बिन वजह घूमने वालों की पुलिस अच्छी खैर खबर ले रही है.पुलिस गाड़ी का सायरन सुनते ही लोग घरों की गैलरीयों में कार्रवाई देखने आ जाते हैं. जिला मुख्यालय धार में कोरोना के दूसरे मामले के सामने आते ही क्षेत्र के लोगों में भी इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।लोग अपने क्षेत्र को लेकर भी चिंतित हैं वही बड़ी संख्या में सेवाभावी युवक लोगों को समझाइस भी दे रहे हैं। लगातार पुलिस गश्ती से बाजार सुबह से लेकर शाम तक सुनसान पड़े रहते हैं, सोमवार को सुबह सुबह पुलिस की गाड़ी घूमते ही सन्नाटा पसर गया पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वालों को एक से अधिक सवारी बिठाने पर सबक सिखाया गया बिन वजह घरों के बाहर निकलने वाले महिला पुरुषों को भी सख्त हिदायतें दी गई। किसानों से अपील की गई कि वह अपने निर्धारित समय पर खेतों को पहुंचे दसई चौकी प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि लोग जितनी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे इतनी जल्दी इस बीमारी की जड़े उखड़ जाएगी लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दी जाकर उनके साथ सख्ती भी की जा रही है,लोगों को चाहिए कि प्रशासन को सहयोग करें और घरों में ही रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: