खिलेडी~~ समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ सेवा सहकारी समिति खिलेडी के अनाज गोदाम पर किया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
खरीदी के शुरुआत में सभी तुलावटओं का स्वास्थ्य परीक्षण बिडवाल स्वास्थ्य केंद्र तक्षशिलापर किया गया इसके बाद पंडित राहुल वैष्णव व सस्था के प्रबंधक दुलेसिग गोयल एवं पटवारी काशीराम सापलिया ने तोल काटे का पुजन किया गया।प्रथम किसान को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शुभारंभ के अवसर पर सेवा सहकारी समिति संस्था के कर्मचारीगण व ग्राम पंचायत सचिव एवं किसान की उपस्थिति में तोल कांटे का कार्य प्रारम्भ किया। खिलेडी केंद्र पर पहले दिन 12 किसानों को एस एम एस प्राप्त हुआ जिसमें पहले दिन 6 किसान अपनी उपज लेकर समर्थन मूल्य केंद्र पर पहुंचे लोकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस एवं सभी तुलावटी दूरी बनाकर वह मुंह पर मार्क्स लगाकर कार्य कर रहे हैं तुलावटी की शुरुआत करने से पहले सभी तुलावटीयो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कार्य करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ सोसाइटी प्रबंधक द्वारा कराया गया।
Home
धार
खिलेडी~~ समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का शुभारंभ सेवा सहकारी समिति खिलेडी के अनाज गोदाम पर किया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: