भिंड ~गोरमी:पूर्व विधायक ने नगर परिसद के सफाई कर्मचारियों यानी कर्मवीरों का किया सम्मान~~
रणवीर परमार 9584917700~~
गोरमी।मेहगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया ने आज गोरमी नगर में कोरोना महामारी के भीषण संकट में अपनी जान की परवाह न करते हुऐ रात दिन पूरे नगर की सफाई एबम सैनिटेशन कर रहे हैं ऐसे सफाई कर्मियों का एवं नगर परिषद के अन्य कर्मचारियों का पूर्व विधायक ओ पी एस भदौरिया ने स्वागत किया और कहा ऐसे कर्म वीरों का हम सम्मान करते हैं इन लोगों की वजह से ही आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं हम सबको हमेशा पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद एवं सफाई कर्मी एवं मीडिया कर्मियों का इस संकट के भीषण दौर में नमन करना चाहिए जो अपनी जान जोखिम में डालकर रात दिन सेवा कार्य कर रहे हैं ऐसे लोग को में नमन करता हु इसमे सफाई कर्मचारियों का ये देश हमेसा ऋणी रहेगा आज बाबा साहब की जयंती पर हम सफाई कर्मचारीयो का सम्मान कर रहे है ये ओर बड़े गौरव की बात है कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण किया इसके बाद मुख्य नगर परिसद अधिकारी सियाशरण यादव ने पूर्व विधायक ओपीएस भदौरिया का स्वागत किया कार्रकर्म का संचालन गोकुल सिंह परमार ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य नगर परिषद अधिकारी सिया शरण यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक राजकुमार जैन निर्मल आर्य सोनू भदौरिया राजेन्द नरवरिया गुड्डू भदौरिया ओमकार यादव बसंत राजावत राजू भदौरिया डॉ वेद प्रकाश शर्मा अंगे यादव दिनेश श्रीवास् सुनील सोनी बॉबी जैन एवं अन्य लोग उपस्थित थे
Home
भिंड
भिंड ~गोरमी:पूर्व विधायक ने नगर परिसद के सफाई कर्मचारियों यानी कर्मवीरों का किया सम्मान~~
रणवीर परमार 9584917700~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: