अलीराजपुर~कठ्ठिवाड़ा राज परिवार ने दिखाई मानवता~~
अलीराजपुर जिले कॆ कठ्ठिवाड़ा सॆ भरत राठौड़ कि रिपोर्ट ~~
कट्ठीवाड़ा। देश मे अधिकतर स्थानों पर कोरोना का कहर जारी है जिससे बचने के लिए देश मे विगत 26 दिन से देश मे लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन के कारण मज़दूरी कर रोज़ कमाने रोज़ खाने वाले अतिगरीब परिवारों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय मे कट्ठीवाड़ा राज परिवार के राणा दिग्विजयसिंह गरीबों की मदद के लिए आगे आ कर मानवता की मिसाल पेश की है। पोलो ग्राउंड प्रबंधक एवं राजपरिवार के प्रवक्ता अमजद पठान ने बताया कि राणा दिग्विजयसिंह द्वारा जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए 50 हज़ार की राहत सामग्री बाती गयी है और साथ आगे भी इसी प्रकार राशन बाटने की भी बात कही है। राणा साहब पहले से ही क्षेत्र की जनता को शिक्षा एवं स्वास्थ्य लाभ देते रहे है। किन्तु इस गम्भीर एवं कठिन समय मे राणा साहेब द्वारा की गई राशन आदि की व्यवस्था से कई परिवारों को सहारा मिला है
Home
अलीराजपुर
अलीराजपुर~कठ्ठिवाड़ा राज परिवार ने दिखाई मानवता~~
अलीराजपुर जिले कॆ कठ्ठिवाड़ा सॆ भरत राठौड़ कि रिपोर्ट ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: