अंजड~ कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग पूरे जिले में जुटा~~
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों के घर जाकर उन्हें आयुर्वेदिक दवा बांटी~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड--नगर में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग पूरे जिले में जुटा है। इसके तहत जिला आयुष अधिकारी डाँ.एच.एस. तोमर के निर्देश पर लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों के घर जाकर उन्हें आयुर्वेदिक दवा बांटी जा रही है। वहीं समर्पण सेवा समुह द्वारा नगर अंजड के न्यायालय स्टाफ, पुलिस थाना स्टाफ, नगर परिषद के सिएमओ नगर परिषद व स्टाफ सहित नगर अंजड कि नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक सहित अन्य एम्बुलेंस ड्राइवर और कर्मचारियों के परिजनों के लिए
आयुर्वेदिक औषधियों का निःशुल्क वितरण किया गया
सिविल अस्पताल अंजड में पदस्थ आयुष विभाग के मेडिकल आँफिसर व डाँ. मोतीलाल अवासे ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉ एच.एस. तोमर के निर्देशन में जिले भर में गठित टीमों द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधि वितरित कर रहीं हैं। यह कार्य जिले में पिछले कई दिनों से चल रहा है। इसके तहत अंजड क्षेत्र में आज कार्यालयों सहित आमजनों को दवा बांटी जा रही है। सिविल अस्पताल में पदस्थ एएनएम व आशाकार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर दवा दे रहीं हैं। विभाग की टीम घर-घर जाकर औषधि बांट रही है। अभी तक नगर के वार्ड क्रमांक 1 सज 15 में दवा बांटी जा चुकी है। इसके अलावा अस्पताल में आने वाले मरीज व प्रवासी मजदूरों को भी यह औषधि दी जा रही है। जिससे कई लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
कैसे सेवन करें औषधि : डॉ पुष्पेंद्र अछाले ने बताया है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा आयुर्वेदिक औषधि संशमनी वटी तथा त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को 7 दिन की खुराक दी जा रही हैं। इस अवसर पर समर्पण सेवा समुह के डाँ. संजय परमार, सतीश परिहार, जोयेब आसीफ, पियुष जैन, डाँ. महेश मालवीय आदि मौजूद रहे।
Home
बड़वानी
अंजड~ कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग पूरे जिले में जुटा~~
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों के घर जाकर उन्हें आयुर्वेदिक दवा बांटी~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: