अंजड~कोरोना वायरस बैंकों और कियोस्क सेंटरों के बाहर नहीं थम रही पुरुष एवं महिलाओं की लाइन~~
पिएलवी कि पहल से राशनदुकानों पर लगवाए जा रहे टेंट अब पिने का पानी भी रहेगा उपलब्ध~~
सतीश परिहार अंजड~~
अंजड--जनधन खातों में पांच सौ रुपये आए हैं वह कहीं नहीं जा रहे। आराम से बैंक आ सकते है लेकिन ऐसा न करके पुरुषों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाएं घंटों लाइन में लगी रहती हैं। चिलचिलाती धूप में खड़े न हो पाने के चलते गोले में चप्पल या रख देते हैं। जिससे न केवल वह परेशान होती हैं, बल्कि शारीरिक दूरी का नियम भी टूट रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की भी यही दशा है।
लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवार को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से महिलाओं के जनधन खातों में तीन माह तक पांच-पांच सौ रुपये भेजने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रथम किस्त महिलाओं के खातों में पहुंच गई है। जनधन खाते में धनराशि आते ही परिवार के लोगों ने उसको निकालने का जोर बना दिया है। जिससे जरूरतमंद परिवार के अलावा अन्य परिवार की महिलाएं भी बैंक सहित कियोस्क सेंटरों से धनराशि निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। शहर की हर बैंक शाखा के बाहर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लग जाती है। बैंक कर्मी कोरोना के संक्रमण और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उनको अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं देते हैं। गेट पर ही उनको सेनेटाईज कर एक समय में कुछ लोगों को ही परिसर के अंदर प्रवेश देकर भुगतान किया जा रहा है। गुरुवार को भी बैंक शाखाओं के बाहर महिलाओं की भारी भीड़़ जमा थी। जब महिलाएं धूप में खड़े खड़े परेशान हो गईं तो उन लोगों ने शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बनाए गए गोलों में अपनी चप्पल व थैले रख दिए और धूप से बचने को दूर दुकानों की छांव में जा खडी हुई। लाकडाउन के बाद से लगभग प्रतिदिन ही नगर की बैंकों के बाहर ऐसा ही नजारा दिखाई देता है, जो व्यवस्था को आइना दिखा रहा है। वहीं दुसरी और नगर अंजड कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर छांव और पिने के पानी कि व्यवस्थाए नहीं होने के चलते बुधवार को पैरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार ने गेहूं खरिदी का निरीक्षण करने आए जिला खाद्य अधिकारी श्री B K कोष्ठा से इस संबंध में चर्चा की मामला उनकें संग्यान में आने के बाद उन्होंने सहायक खाद्य अधिकारी ठीकरी हेमंत मंडलोई को राशनदुकानों पर पर्याप्त छांव और पिने के पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए जिसके बाद गुरुवार सुबह से नगर कि कई राशन वितरण दुकानों पर छांव और अन्य व्यवस्थाऐं करवाई गई।
Home
बड़वानी
अंजड~कोरोना वायरस बैंकों और कियोस्क सेंटरों के बाहर नहीं थम रही पुरुष एवं महिलाओं की लाइन~~
पिएलवी कि पहल से राशनदुकानों पर लगवाए जा रहे टेंट अब पिने का पानी भी रहेगा उपलब्ध~~
सतीश परिहार अंजड~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: