हरदा~ खिरकिया तिलक लगाकर फूलमालाओ से कलेक्टर एसपी व कोरोना फाइटर्स का किया स्वागत~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
खिरकिया। लाकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था बनाने एवं ंकोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए सेवाऐ दे रहे पुलिस व प्रषासनिक अधिकारियो का नगर आध्यात्मिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया। गायत्री परिवार के ओम देवराले, प्रभात साकल्ले, ब्रह्मकुमारी संस्था के अनिल दरबार, संस्था प्रमुख बहनो द्वारा स्वागग किया गया। इसी तरह रेकी प्रकाश के ग्रेंड मास्टर पुरुषोत्तमदास कोठारी, मास्टर सत्यनारायण खरबाड़िया, विजय मूंदड़ा, विजय सेंगर, आषुतोष कोठारी द्वारा पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियो का संस्था की ओर से बालिका परी कोठारी ने तिलक लगाकर फूल माला से अधिकारियो का स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा स्वागत को स्वीकार कर लिये कोरोना पर विजय के बाद स्वागत की बात कही। सभी लोगो से सोशल डिस्टेन्स का पालन करने और घर मे रहने की अपील की। इस दौरान एसडीएम वीपी यादव, तहसीलदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल सहित प्रषासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Home
हरदा
हरदा~ खिरकिया तिलक लगाकर फूलमालाओ से कलेक्टर एसपी व कोरोना फाइटर्स का किया स्वागत~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments: